लीनेस क्लब चांपा में सत्र 2025 के लिए नए पदाधिकारियों का मनोनयन

सामाजिक सेवा और नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में अग्रणी लीनेस क्लब चांपा ने सत्र 2025 के लिए नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया। यह गरिमामय कार्यक्रम होटल सुमित इन में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंटद्वय डॉ. शरद बिरथरे और श्रीमती संगीता अग्रवाल ने की। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष: लीनेस श्रीमती कल्याणी केसरवानी
सचिव: लीनेस श्रीमती ममता अग्रवाल
कोषाध्यक्ष के रूप में लीनेस डॉ. कुमुदिनी द्विवेदी मनोनीत किए गए।
डॉ. शरद बिरथरे ने अपने संबोधन में लीनेस क्लब चांपा के वर्षों से किए गए अद्वितीय कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, “लीनेस क्लब ने न केवल चांपा बल्कि पूरे क्षेत्र में सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के माध्यम से एक विशेष पहचान बनाई है। महिलाओं और बच्चों के विकास, पर्यावरण संरक्षण, और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में क्लब का योगदान अनुकरणीय है।”
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवमनोनीत पदाधिकारी क्लब की इस गौरवशाली परंपरा को बनाए रखेंगे और नए आयाम स्थापित करेंगे।
श्रीमती संगीता अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, “लीनेस क्लब चांपा नारी सशक्तिकरण और समाजसेवा का प्रतीक है। इस क्लब ने विभिन्न सामाजिक पहलुओं पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।” उन्होंने नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी केसरवानी, सचिव श्रीमती ममता अग्रवाल, और कोषाध्यक्ष डॉ. कुमुदिनी द्विवेदी के नेतृत्व में क्लब अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को और अधिक प्रभावी तरीके से निभाएगा।”
अध्यक्ष लीनेस श्रीमती कल्याणी केसरवानी ने क्लब को समाजसेवा के क्षेत्र में सशक्त बनाने और नई योजनाओं को कार्यान्वित करने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने सदस्यों से सहयोग की भावना बनाए रखने का आह्वान किया।
सचिव लीनेस श्रीमती ममता अग्रवाल ने आगामी सामाजिक सेवा परियोजनाओं और कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कोषाध्यक्ष डॉ कुमुदिनी द्विवेदी ने कहा कि क्लब का हर कदम समाज के उत्थान के लिए होगा।साथ ही वित्तीय पारदर्शिता के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम में डॉ. भारती शर्मा, निर्मला अग्रवाल, गीता मोदी, शांता गुप्ता सहित सभी सदस्य बहनों ने सहभागिता की।
उक्त जानकारी लीनेस कोषाध्यक्ष डॉ. कुमुदिनी द्विवेदी द्वारा दी गई।