Uncategorized

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा गोद ग्राम नेगुरडीह में एकदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा एकदिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गोद ग्राम नेगुरडीह में किया गया। शिविर का आयोजन पंचायत भवन प्रांगण नेगुरडीह में किया गया, एकदिवसीय विशेष शिविर का प्रारंभ स्वच्छता रैली से हुआ, स्वयंसेवकों द्वारा मां कंकालिन दाई मंदिर परिसर की सफाई किया गया। दोपहर भोजन के पश्चात नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नाटक नुक्कड़ का आयोजन किया गया। जिसमें संदेश दिया गया कि स्वस्थ भारत बनाना है तो नशा से मुक्त होना होगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार विजयवार एवं कंप्यूटर विभाग के सहायकप्राध्यापक अनुभव साहू के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों बबलू दिवाकर, जय साहू, ओम कुर्रे, विकास कश्यप, यशवंत कश्यप , प्रीति कश्यप, मोनिका केवट, शिवानी कर्ष,पदमा साहू, सिलु धीवर,शिव कुमारी कश्यप, पूर्णिमा कश्यप, हेमंत मधुकर, विद्यानंद कुर्रे, शिवादास, देवेंद्र साहू, टिशु कर्ष,आरती कुर्रे, अर्जुन चंद्र ,नरेश चंद्र ,मनीष आदि स्वयंसेवकों ने एकदिवसीय विशेष शिविर में सहभागिता निभाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button