Uncategorized

मातृ  पितृ दिवस व बसंत पंचमी पर हुआआयोजन


 
जांजगीर।शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में पुलवामा शहीद दिवस, मातृ-पितृ पूजन दिवस एवं बंसत पंचमी के अवसर पर “शिकसा एक शाम अपनों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डाॅ. शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन कार्यकम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थिति एवं टीकाराम सारथी “हसमुख” प्राचार्य चुरतेली सक्ती के अध्यक्षता में हुआ।
   प्रदेश महासचिव बोधीराम साहू ने बताया कार्यक्रम के शुभारंभ में सरस्वती वंदना  हेमा चन्द्रवंशी व राजगीत उषा भट्ट व्याख्याता ने प्रस्तुत कर किया।
                 सर्वप्रथम संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन”आस” ने कहा आज हम पुलवामा शहीद दिवस, मातृ-पितृ पूजन दिवस व बसंत पंचमी का अवसर एक साथ आया है और हम इसे एक शाम अपनों के नाम से कार्यक्रम का आयोजन कर सबको याद किये।
             प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने भी संबोधित किया।, प्रदेश महासचिव बोधीराम साहू ने कहा पुलवामा में हुए शहीदों को याद करने का दिन है,माता पिता का आशीष जहा हो वहा सफलता निश्चित है।विद्या की देवी माता सरस्वती की कृपा सब पर बरसती रहे। कोषाध्यक्ष महेत्तर लाल देवांगन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने अपने उदबोधन में कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।
           कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी”हसमुख” ने खुशी जाहिर कर कहा कि शिकसा ही एक ऐसा मंच है जहां हर पर्व त्योहार का बड़े उत्साह के साथ मनाते हुए सभी के प्रतिभा को सामने लाने निरंतर प्रयासरत है अंत में गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।
            कार्यक्रम में चन्द्र कुमार चन्द्रा , कांती यादव , अनिता चन्द्रा , रामकुमार पटेल , शकुन्तला सहंश , शकुन्तला बंजारे , राजीव लोचन कश्यप , मोहित कुमार शर्मा , सारिका बनसोडे सोनी , हरमन कुमार बघेल , मनोहर लाल यादव प्रधान , डाॅ.ज्योति किरण चंद्राकर , ओ.पी. कौशिक “रतनपुरिहा” , हेमराज निषाद , रामलाल कोशले , शिवकुमार अंगारे सेवानिवृत्त शिक्षक , बुधनी अजय प्रधान , डॉ.नूतन जैन , देवप्रसाद पात्रे , पुष्पांजलि ठाकुर , गीता उपाध्याय ‘मंजरी’ , तारा बंछोर, निवेदिता वर्मा ‘मेघा’ , अनिता मंदिलवार , पुष्पलता भार्गव ‘सुनंदा’  आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
             कार्यक्रम का सफल संचालन उषा भट्ट व्याख्याता  व आभार प्रदर्शन  संयोजक ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button