Uncategorized

कुष्ठ रोग के लक्षण पता चलते ही शंकास्पद मरीजों को खोज निकालना



जांजगीर दिनांक।कलेक्टर आकाश छिकारा तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया के नेतृत्व में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कुष्ठ रोग के लक्षण वाले सभी शंकास्पद मरीजों को खोज निकालकर कुष्ठ के शुरूआत में ही जांच उपचार कर जिला को कुष्ठ मुक्त करने के लिये 10 जून को जिला-विकासखण्ड एन.जी.ओ. कुष्ठ टीम द्वारा विकासखण्ड पामगढ़ के उप स्वास्थ्य केन्द्र सिल्ली, लगरा, भैंसो, जेवरा में आर.एच.ओ., सी.एच.ओ., मितानिन, एम.टी. को कुष्ठ रोग के लक्षण पता चलते ही शंकास्पद मरीज को खोज निकालकर चिकित्सा अधिकारी से पुष्टि कराते हुए नये मरीजों का रिकार्ड संधारण करते हुए एमडीटी उपचार पूर्ण कराने के लिये जानकारी दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button