Uncategorized

अकलतरा के ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य रूप से मनाया गया हिन्दू नववर्ष

भव्य शोभायात्रा व बाईक रैली  11 गावों का संयुक्त आयोजन

जांजगीर-चाम्पा। हिन्दू नववर्ष के अवसर पर अकलतरा  के ग्रामीण क्षेत्रों के 11 गाँव में संयुक्त रूप से मनाया गया शोभायात्रा बाईक रैली अकलतरा के ग्राम लटिया धोड़ाधार मंदिर में पूजा कर भव्य शोभायात्रा बाईक रैली प्रारंभ किया गया जो पकरिया चंडी दाई मंदिर, कल्याणपुर गायत्री मंदिर, दर्रीटांड़, रसेड़ा, कोटमीसोनार श्री राम चौंक डभरा मठ, अकलतरी ठाकुरदिया चौरा, पिपरसत्ती राधाकृष्ण मंदिर, मधुवा हनुमान मंदिर, पोंड़ीदल्हा हनुमान मंदिर, के बाद पारसनाथ धाम परसाहीनाला के मंदिरों में पुजा आरती कर समापन किया गया, परसाहीनाला में समस्त श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद का व्यवस्था रखा गया था, शोभायात्रा बाईक रैली सभी 11 गांवों में श्री राम भक्तों के साथ भ्रमण किया और हिन्दू एकता तथा संगठित होने का परिचय दिया प्रथम बार ग्रामीण क्षेत्रों में संयुक्त रूप से ऐसा विशाल शोभायात्रा हुआ जिससे लोगों में खासा उत्साह था, आयोजकों ने बताया कि संयुक्त रूप से आयोजन करने का उद्देश्य सभी को संगठित करने व एकत्रित कर हिन्दुत्व के लिए जागरूकता लाने प्रयास है। शोभायात्रा बाईक रैली में जगह जगह जुस शरबत चाय का व्यवस्था किया गया था वही कोटमीसोनार डभरा मठ में खिचड़ी बनाया गया था शोभायात्रा में सभी समाज के लोगों ने सहयोग कर साथ दिया जिससे बाईक रैली में भव्यता से संपन्न हुआ। आयोजन को कोटमीसोनार डभरा मठ के मठाधीश सर्वेश्वरदास महराज जी ने लटिया में प्रारंभ किया शोभायात्रा बाईक रैली में ईश्वर साहू, छोटु कश्यप, बजरंग साहू, राकेश शर्मा, सुबोध थवाईत, दीपक पटेल, शरद बनाफर, पन्ना साहू, रवि निर्मलकर, अंजोरी साहू सरपंच परसाहीनाला, श्रीमति अंबिका जगत, नरसिंह सिंह बरगाह सरपंच पिपरसत्ती, पीलू नायक, मनीष धीवर, मदन कश्यप, मुरली साहू, दिगंबर साहू जनपद सदस्य, दिलेश्वर साहू जिला पंचायत सदस्य, रोहित साहू, सुखसागर, गोलू साहू, जोगेंदर सिंह, विनोद साहू, ओम प्रकाश साहू, अभय सिंह, रवि यादव, सतीश मानिक पुरी, बीरू साहू, संतोष नायक, राजा राज, लोक नारायण निर्मलकर, पन्नु, सोमेश दुबे, आनंद प्रकाश मिरी, सुभम सोनी,पिंटु पाथकर, सुख नंदन बरगाह, राजु सिंह बरगाह, बसंत देवांगन, तिलकेश्वर सिंह, धनश्याम गंधर्व, पप्पू, केशव, एवं सभी 11 गांवों के श्रीराम भक्तों ने मिलकर शोभायात्रा को यादगार बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button