Uncategorized

आशीष साहू प्लाटून कमांडर बने

जांजगीर।प्रथम प्रयास में ही आशीष साहू प्लाटून कमांडर के पद पर चयनित हुए है। ये प्रारंभ से ही मेघावी छात्र रहे है।अभी वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। ये पुराना चंदनिया पारा निवासी दिलीप साहू सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी के सुपुत्र है।माता ओमिता साहू गृहणी है ।इनके प्लाटून कमांडर बनने पर रामसाय साहू,जीवन साहू,बोधीराम साहू,अशोक साहू,सौरभ साहू, रजत साहू,विकास साहू, दादू साहू,जिज्ञासा साहू  सहित प्रशंसकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button