Uncategorized

हायर सेकेंडरी स्कूल चोरिया में हुआ पालक- शिक्षक सम्मेलन का आयोजन

उत्कृष्ट जांजगीर के तहत जिलाधीश महोदय आदरणीय श्री आकाश छिकारा जी के निर्देशानुसार माह के अंतिम दिवस दिनांक 27/ 7/ 2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोरिया  में पालक -शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जिला नोडल अधिकारी के रूप में श्री हेमंत चरेपा खनिज अधिकारी जांजगीर एवं श्री पी .डी .जाडे  खनिज निरीक्षक जांजगीर विशेष रूप से उपस्थित थे। सम्मेलन का प्रारंभ नोडल अधिकारी और उपस्थित पालकों द्वारा सरस्वती की छायाचित्र पर दीपक प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य श्री कंवल सिंह राठिया जी एवं शिक्षकों द्वारा गुलदस्ते से किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने पालक- शिक्षक सम्मेलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा सभी पालकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने एवं पढ़ाई के लिए  विशेष ध्यान देने को कहा। जिला नोडल अधिकारी महोदय ने कहा कि शिक्षा त्रिआयामी क्रिया है, इसमें पालक ,विद्यार्थी और शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।विद्यार्थी अधिकांश समय अपने घरों में रहते हैं, अतः प्रत्येक पालकों को अपने बच्चों को  हमेशा पढ़ाई के लिए  प्रेरित करते रहना चाहिए  ।क्योंकि शिक्षा ही अपने जीवन लक्ष्यों को प्राप्त करने का एक मात्र माध्यम है। व्याख्याता श्री अमृतलाल साहू जी ने कहा कि पालक अपने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखें और प्रत्येक दिन घर में कम से कम 4-5 घंटा नियमित रूप से पढ़ने के लिए  प्रेरित करें । शिक्षकों द्वारा दिए गए गृह कार्य को अवश्य पूरा करने के लिए कहें। व्याख्याता श्री लक्ष्मी नारायण सोनी जी ने कहा कि हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम हमेशा उत्कृष्ट रहता है ,यदि पालक गण हमें थोड़ा और  सहयोग  दें ,अपने बच्चों को प्रेरित करें तो हमारे स्कूल का परीक्षा परिणाम और भी बेहतर होगा। उप सरपंच एवं शाला प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद सूर्यवंशी जी ने कहा कि इस विद्यालय में बहुत ही प्रतिभाशाली शिक्षक हैं ,जो निरंतर विद्यालय के विकास में समर्पित भाव से लगे रहते हैं। पालकों को अपने बच्चों को घर पर पढ़ने के लिए उचित  माहौल देना  चाहिए। श्री जीवधन सूर्यवंशी जी ने कहा कि हमारे हम पालकों को अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन व्याख्याता श्री फिरत सिंह सिंह कंवर जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच श्री नारायण प्रसाद सूर्यवंशी ,श्री जीवन सूर्यवंशी ,श्री पुरुषोत्तम सूर्यवंशी ,श्री विष्णु देवांगन ,श्री बिहारी देवांगन ,श्री कांति माधव सूर्यवंशी ,श्री नंद गोपाल देवांगन ,श्री श्रवण साहू श्री हुलास साहू ,श्री संतोष साहू, श्री पालेश्वर सूर्यवंशी, श्री मनीराम, श्री संतोष देवांगन सहित अधिक संख्यक पालक  गण एवं सभी व्याख्याता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button