जिला स्तर पर मिला परसाही बाना को तृतीय स्थान

“बेटी .बचाओ,बेटीपढ़ाओ”
अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन के द्वारा जिला स्तरीय सुपर गर्ल कार्यक्रम के भाषण प्रतियोगिता में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला-परसाही बाना, संकुल केन्द्र-परसाही बाना की छात्रा उर्वशी रत्नाकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस होनहार बालिका ने जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में पूरे आत्मविश्वास के साथ “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”विषय पर बेझिझक एवं प्रभाव शाली भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आकाश छिकारा एवं अन्य अतिथियों के द्वारा उर्वशी रत्नाकर की प्रस्तुति की प्रसंशा करते हुए तृतीय स्थान का प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। संकुल प्रभारी श्री एस एस सिदार, शैक्षणिक समन्वयक श्री योगेन्द्र पाल मिरी, प्रधान पाठक श्रीमती शांता यादव,शिक्षक श्री बलदाऊ प्रसाद धीवर, रामनरेश सिंह राठौर, दीपक कुमार कंवर, कमलेश नंदनी कंवर, कृपा लता डहरिया, प्र.पा.कृष्णकुमार यादव, ऊषा सिंह पोर्ते, श्रद्धा कटकवार,पदमेश साहू, गिरिजा प्रसाद कंवर,शुकवारा टंडन, मंगल सिंह चौहान, चन्द्र प्रताप अजेय, अंजना कंवर, लक्ष्मी कंवर, लक्ष्मी नारायण खरे, नवनीत डहरिया,दयावंत रात्रे, शंकर बंजारे,सत्यनारायन धीरहि, विजय कुमार साहू, ओंकार प्रसाद साहू, जयपाल सिंह मार्बल, सरिता कुर्रे, पुष्पेंद्र कुमार जोगी, परमेश्वरी जोगी, मंजु देवांगन, अरुण सिंह, भवानीलाल जांगडे आदि शिक्षकों द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना की गई।