Uncategorized

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में वार्षिक उत्सव-2023 अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संम्पन्न

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर द्वारा संस्था के संचालक श्री आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी के निर्देशन में दिनांक 22 दिसंबर 2023 को द्वितीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय अग्रवाल (एस.पी. जांजगीर-चाम्पा), नव निर्वाचित विधायक श्री व्यास नारायण कश्यप (एम.एल.ए. जांजगीर-चाम्पा)। विशिष्ट अतिथि श्री सर्व विजय अग्रवाल (सी.जे.एम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट जांजगीर-चाम्पा), श्री भूपेन्द्र बाहादुर जांगडे (असि. कमिश्नर जी.एस.टी. जांजगीर चाम्पा), श्रीमती प्रियंका अग्रवाल (डिस्ट्रिक्ट कोर्ट जांजगीर चाम्पा), श्रीमती कल्पना सिंह (प्रिंसिपल डी.पी.एस. चाम्पा), श्री अनिल तिवारी (डायरेक्टर ज्ञान ज्योती स्कूल), श्री आर.के.पाण्डे (डायरेक्टर ज्ञान भारती स्कूल), श्रीमती शैला जार्ज (प्रिंसिपल हसदेव पब्लिक स्कूल चाम्पा),  डॉ. हरेन्द्र पाल चौहान (प्रिंसिपल संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ती), श्री मनोज पांडे (डायरेक्टर, प्राचार्य विवेकानंद स्कूल, जांजगीर), श्री रोशन केशरवानी (डायरेक्टर, प्राचार्य डी.पी.केशरवानी), श्री अनिल शुक्ला (प्राचार्य जिज्ञासा स्कूल जांजगीर), श्री राजेश पांडे (शासकीय अधिवक्ता जांजगीर), श्रीमती पुष्पा देवी अग्रवाल (संरक्षक ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर), श्री आशीष अग्रवाल (डायरेक्टर), श्रीमती बबीता धानुका (डायरेक्टर), श्री विष्णु धानुका, श्रीमती प्रणीता अग्रवाल, श्रीमती संध्या अग्रवाल, शाह जी श्री महेन्द्र मित्तल सपरिवार उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के शुरूआत में कक्षा सातवीं एवं आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री विजय अग्रवाल एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा सर्वधर्म समभाव के प्रतीक चिन्ह हेतु दीप प्रज्ज्वलित कर सर्वधर्म प्रार्थना का वंदन विद्यार्थियों द्वारा दीप ज्योति गीत-गायन के साथ किया गया। इसी श्रेणी में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, शाल एवं प्रतीक चिन्ह के साथ किया गया। संस्था के हेड बॉय एवं हेड गर्ल द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। इसी श्रेणी में ब्रिलियंट 2023 पुस्तक का विमोचन मंख्य अतिथि श्री विजय अग्रवाल जी एस.पी. जांजगीर चाम्पा, श्री आलोक अग्रवाल डायरेक्टर/चेयरमेन एवं मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही पुस्तक का विमोचन डिजिटल स्क्र्रीन पर भी किया गया। संस्था की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल का वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया गया। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर  द्वारा संचालित आयुषी फाउंडेशन के तहत श्रीमती पुष्पा देवी अग्रवाल जी संरक्षक द्वारा तीन बच्चों को सत्र 2023-24 हेतु पांच हजार की छात्रवृत्ति एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया, जिसमें अलोक चतुर्थी (कक्षा-छठवीं), प्रियांश पांडे (कक्षा-सातवीं), स्वपनिल सोन (कक्षा-सातवीं) लाभान्वित हुए। विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों द्वारा बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय अग्रवाल जी द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया, उन्होंने अपने भाषण में कहा कि “स्कूल सर्वधर्म समभाव को परिभाषित करता है। स्कूल में बच्चों को संस्कारवान, सभ्यता और अनुशासन सिखाया जाता है, जो अच्छे नागरिक बनने के लिए बहुत जरूरी है।” तत्पश्चात् कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक जॉंज चाम्पा श्री व्यास नारायाण कश्यप जी ने भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि “स्कूल एक ऐसा मैदान है जहां बच्चे अपनी जिंदगी के हर जंग को जीतने की कला सीखते हैं। पढ़ाई के साथ अलग-अलग गतिविधि में भाग लेकर खुद को निखारते हैं।”
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सांस्कृतिक मंचन की शुरूआत की गई। जिसमें सर्वप्रथम कक्षा-चौथीं के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना गीत के साथ स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा- दसवीं की बालिकाओं द्वारा त्रिदेवी नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् कक्षा-नर्सरी के विद्यार्थियों द्वारा पुरानी सदाबहार गीतों पर मंनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया, कक्षा-एल.के.जी. के विद्यार्थियों ने आइए मेहरबान बैठिए जानेजां गीत पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुत दी, कक्षा-यु.के.जी के विद्यार्थियों द्वारा झूमका गिरा रे बरेली के बाजार में गीत पर अति मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, इस प्रस्तुति ने दर्शकगणों को झुमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा-पहली, दूसरी, तीसरी एवं चौथीं के विद्यार्थियों द्वारा समूह गीत प्रस्तुत किया गया, गीत के बोल थे हिम्मत से काम लेंगे घबराना कैसा । इसी श्रेणी में कक्षा पहली अ और ब के विद्यार्थियों द्वारा पुलिस विषय पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा- ग्यारहवी की विद्यार्थी वाणीप्रिया एवं साथियों द्वारा एक तु ही भरोसा गीत पर मन को मोहने एवं द्रवित करने वाला नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा-दूसरी अ एवं ब के विद्यार्थियों द्वारा अघोरी शिव भक्ति गीत पर नृत्य एवं कक्षा- तीसरी अ एवं ब के विद्यार्थियों द्वारा हॉरर विषय पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा- सातवीं, आठवीं एंव ग्यारहवीं की बालिकाओं द्वारा द्रौपदी एवं महाभारत विषय पर हृदय द्रवित करने वाला नृत्य मंचन किया। इस नृत्य पर मंचस्थ उपस्थित अतिथि एवं दर्शकगण का मन विभोर हो गया। कक्षा-नवमी के विद्यार्थियों द्वारा प्रकृति विषय पर, कक्षा चौथीं अ एवं ब के विद्यार्थियों द्वारा देश रंगीला गीत पर तथा कक्षा-छठवीं अ के विद्यार्थियों द्वारा शिव पार्वती विषय  पर नृत्य प्रस्तुति दी गई। कक्षा-पांचवी अ के विद्यार्थियों द्वारा मुस्लिम धर्म विषय पर, पांचवी ब के विद्यार्थियों द्वारा सिख धर्म विषय पर तथा कक्षा छठवीं अ के विद्यार्थियों द्वारा क्रिश्चन धर्म विषय पर नृत्य मंचन किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कक्षा-चौथीं अ और ब के विद्यार्थियों द्वारा आई लव माई इंडिया गीत पर, कक्षा-दसवीं की बालिकाओं द्वारा बोर्ड पेपर की तैयारी विषय पर नृत्य तथा कक्षा-छठवी अ के विद्यार्थियों द्वारा उंगली पकड़कर तुने गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् कक्षा-सातवी के बालक विद्यार्थियों द्वारा गुरू शिष्य परंपरा को परिलक्षित करते हुए एकलव्य विषय पर नृत्य, कक्षा-आठवी एवं नवमी के विद्यार्थियों द्वारा लेजी थीम विषय पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसी श्रेणी में कक्षा- पांचवी और छठवी के विद्यार्थियों द्वारा तेरी ये जमीं तेरा असमान गीत प्रस्तुत किया गया, कक्षा-दसवीं के बालक विद्यार्थियों द्वारा बाबू राव विषय, कक्षा-बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा बॉलीवुड फ्री स्टाइल में नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए उपस्थित पालकों के लिए बीच-बीच में प्रश्नोत्तरी गतिविधि भी शामिल की गई, जिसमें विजेता पालकों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्था के विद्यार्थी आराध्य पाठक ने सेंटाक्लॉस के वेश-भूषा में सबका दिल जीत लिया। संस्था के विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। साथ ही दर्शकों के लिए विभिन्न प्रकार के फूड स्टाल भी लगाए गए थे। अनुपस्थित पालकों के लिए कार्यक्रम की लाईव प्रस्तुती यूट्यूब पर भी दिखाया जा रहा था। संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा संगीत की ध्वनि पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया गीत के बोल थे यूँ ही मुस्कुराएंगे । संस्था के नृत्य शिक्षक श्री हनीष सुवीर, संगीत शिक्षक सुभाष कहरा, एवं शिक्षक श्री योगेश कुमार देवांगन के संरक्षण में बच्चों को नृत्य एवं गायन की तैयारी करवाई गई थी।
एनवल फंक्शन का प्रमुख आकर्षण केन्द् छत्तीसगढ़ व केरला थीम पर सेल्फ़ी ज़ोन कटआउट के साथ रखा गया जिसमें सभी पैरेन्ट्स छात्र छात्राओं व अतिथियों द्वारा सेल्फ़ी ज़ोन का भरपूर आनंद लिया..
सभी दूसरे स्कूल के प्रिंसिपल व मैनेजमेंट सदस्यों द्वारा भी संबोधित किया गया व अपना आशीर्वाद कार्यक्रम को व स्कूल को प्रदान किया गया ..
स्कूल परंपरा के तहत समस्त अतिथियों व समस्त उपस्थित प्रिंसिपल व मैनेजमेंट को स्कूल मैनेजमेंट द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ..
कार्यक्रम के अंत में सभी पैरेन्ट्स ने
कार्यक्रम के अंत में संस्था की शिक्षिका श्रीमती अंजली दुबे द्वारा आभार प्रस्तुत किया गया साथ ही नवमी, दसवीं एवं ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी राज्य गीत अरपा पैरी के धार गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन संस्था के विद्यार्थी जिनमें मुख्य रूप से आस्था पटेल, त्रिशिका बजाज, अनन्या श्रीवास्तव, पीयुष अग्रवाल, वंशिका शर्मा, महिमा साहू, सौम्या बंजारे, अदिति रूपवानी, रूद्र सब्बरवाल, एवं संस्था की शिक्षिका  श्रीमती नीलम सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टॉफ एवं ग्रुप डी स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button