स्वस्थ जांजगीर अभियान मे खोजे गए 18 मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

जांजगीर।कलेक्टर आकाश छिकारा के नेतृत्व में जिला जांजगीर चाम्पा को मोतियाबिंद मुक्त किए जाने हेतु नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है स्वस्थ जांजगीर अभियान के दौरान चिन्हाकित किए गए मोतियाबिंद से पीड़ितों को (विकासखंड नवागढ़ 0.5 अकलतरा 0.4 बम्हीनडीह 0.9 कुल 18) बी.डी.एम. शासकीय चिकित्सालय चाम्पा मे डॉक्टर अरूणिका सिसोदिया नेत्र विशेषज्ञ,स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सालय महाविद्यालय कोरबा तथा बीडीएम शासकीय चिकित्सालय चाम्पा में टीम द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कर हितग्राही को लाभान्वित किया गया।
डीआर स्वती वंदना सिसोदिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वस्थ जांजगीर अभियान के दौरान खोजी टीम द्वारा चिन्हांकित शंकास्पद मोतियाबिंद के मरीजों को नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा सत्यापन परीक्षण कराते हुए मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य मरीजों को शीघ्र निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन से समय पर हितग्राही को लाभान्वित करने के लिए सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।