फुलो की रंग-गुलालों में सराबोर हुआ जिला प्रेस क्लब जांजगीर का होली मिलन समारोह

पत्रकारों ने जमकर खेली फागुन की मस्ती भरी होली
जांजगीर-चांपा। जिला प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा, एसपी विवेक शुक्ला , भाजपा नेता आनंद प्रकाश मिरी, इंजीनियर रवि पांडे और विधायक व्यास कश्यप बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
पत्रकारों और अतिथियों ने एक-दूसरे को फुलों की गुलाल और अबीर लगाकर होली की बधाइयां दीं। रंग-बिरंगे चेहरे और हंसी-ठिठोली से माहौल खुशनुमा हो गया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सदस्यों समेत जिलेभर के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समारोह में अतिथियों ने पत्रकारिता के योगदान और समाज में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और होली गीतों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
समापन पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों और पत्रकारों का आभार जताया और भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करते रहने का संकल्प लिया। रंगों और उमंगों से सराबोर यह समारोह सद्भावना और भाई चारे का संदेश देता नजर आया।