Uncategorized
राधे थवाइत ने की साड़ी एवं श्रीफल से मितानिनों का सम्मान

जांजगीर- चांपा- खोखरा मितानिन दिवस के शुभ अवसर में मितानिनों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के पास दीप जलाकर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात ग्राम पंचायत खोखरा सरपंच राधे थवात द्वारा मितानिनों की कार्यों की सराहना करते हुए मितानिन दिवस के शुभ अवसर पर साड़ी एवं श्रीफल से सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर विकासखण्ड समन्वयक अधिकारी सुखसागर खरे नवागढ़, रोजगार सहायक गीता सिंह तोमर, सचिन गजानन साहू, उप सरपंच अंजलि राठौर, यशपाल राठौर, दुर्गेश, संतोष थवाइत,एवं मितानिन प्रशिक्षक कविता थवाइत के साथ समस्त मितानीन उपस्थित रहे।