Uncategorized
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे जांजगीर-चांपा सांसद श्री गुहाराम अजगले

सक्ती।जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा श्री गुहाराम अजगले होंगे। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय के निकट स्थित मैदान में आयोजित किया जाएगा। मुख्य अतिथि का सुबह 8.59 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आगमन होगा। वे प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
प्रातः 9.02 बजे राष्ट्रगान किया जाएगा तथा प्रातः 9.05 बजे पुलिस, नगर सेना द्वारा राष्ट्रध्वज की सलामी की जाएगी । प्रातः 9.15 बजे मुख्यअतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन एवं उद्बोधन किया जाएगा। 10. 00 बजे से झाकी प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी । तत्पश्चात 11.20 बजे पुस्कार व प्रशस्ति पत्र वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही शहीद परिवारों का सम्मान आदि कार्यक्रम भी किया जाएगा।