Uncategorized

बास्केटबॉल संघ की नई कार्यकारिणी घोषित राजेश पाण्डेय अध्यक्ष, विवेक सिंह बने सचिव

जिला बास्केट बॉल संघ जांजगीर चांपा की वार्षिक बैठक संपन्न हुई बैठक में जिला बास्केटबॉल संघ के पूर्व खिलाड़ी ,नवीन खिलाड़ी एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए कार्यक्रम की शुरुआत में जिला बास्केटबॉल संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व .विनोद नेमी को श्रद्धांजलि अर्पित कर बास्केटबॉल को पुनः सुचारू रूप से चलाने हेतु बैठक कर नवीन कार्यकारिणी अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष का निर्णय लिया गया और संघ की गतिविधियों को फिर से बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया,
जिसमें अधिवक्ता राजेश पाण्डेय को अध्यक्ष
एवं पार्षद विवेक सिंह को सचिव बनाया गया
वार्षिक बैठक में और कई निर्णय लिए गए जिसमें
वरिष्ठ उपाध्यक्ष /कार्यकारी अध्यक्ष राजीव सिंह बैंस ,
मुकेश बजाज को कोषाध्यक्ष ,
सहकोषाध्यक्ष शुभांगी सिंह,
उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, राजकुमारी सिंह,अशोक साहू,डॉ.आशुतोष मिश्रा, डॉ.आदित्य केशरवानी, विजेन्द्र सिंह,सुशील साहू को उपाध्याय बनाया गया है,
संयुक्त सचिव स्नेहा थवाईत , मुकेश सिंह,चंदन यादव,डिंपी बैंस ,
सहसचिव अमितेश राठौर , सम्राट राठौर ,प्रत्यूष नेमी, संदीप सिंह,पूजा कश्यप,को बनाया गया।
बास्केटबॉल संघ के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में
भैरव मिश्रा,आषीश यादव, प्रतीक सिंह, बसंत राठौर, रवीश यादव, अतुल सोनी, केशव कारके, रश्मि सिंह राणा, रश्मि गोड़, स्वीटी बैंस ,स्नेह लता कुजूर , मनीषा लकड़ा , गौरव अमित सिंह को बनाया गया। अंत में जिला बास्केटबॉल संघ के पूर्व सचिव संस्कार द्विवेदी में नवीन पदाधिकारी को बधाई देते हुए बास्केटबॉल संघ को फिर से नई बुलंदियों पर ले जाने की बात कही। मंच संचालन राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश राठौर द्वारा किया गया एवं नवीन पदाधिकारी को बधाई दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button