Uncategorized

चमेली साहू को मिला नारी शक्ति सम्मान

जांजगीर।अग्रवाल इंश्योरेंस कंसल्टेंसी एवं भूमिजा रियल स्टेट के द्वारा आनंदम धाम रिजॉर्ट में आयोजित आद्या नारी शक्ति सम्मान के मुख्य अतिथि श्रीमति रंजना मखीजा सहायक संचालक उद्यान विभाग,श्रीमति हेमलता शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा,नीलम आजाद सहायक संचालक कृषि के कर कमलों से व्याख्याता श्रीमति चमेली साहू को शिक्षा,संगीत,गायन,मंच संचालन पर उत्कृष्ट उपलब्धि पर आद्या नारी शक्ति सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है।इनके सम्मानित होने पर श्रीमति मनीषा गोपाल,दीपश्री साहू,विभा उपाध्याय,नम्रता तिवारी,पूजा गुप्ता,सरोजनी साहू,निष्ठा वैष्णव,शारदा साहू ,ममता यादव,प्रतिमा साहू,चंद्रकिरण सोनी सहित प्रशंसकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button