मां मनका दाई के चरणों में मत्था टेका- राजेश्री महंत जी

जांजगीर-खोखरा/ ग्राम खोखरा में मोहिनी रूप मां मनका दाई का भव्य मंदिर तालाब किनारे विराजित है जहां 3/10/2024 से शारदीय नवरात्र घटस्थापना के साथ प्रारंभ हो चुकी है विश्वास और आस्था लिए भक्तजन श्रद्धालुजन दूर-दूर से दर्शन पाने पहुंच रहे हैं महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी महाराज ने शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर 10 अक्टूबर 2024 को सुबह 9:00 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे ग्राम खोखरा में विराजित मां मनका दाई के दर्शन किए साथ ही ग्राम एवं क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना किया महाराज जी के साथ में कमलेश सिंह,निर्मल दास वैष्णव,मां मनकादाई पब्लिक ट्रस्ट के सर्वराकार एवं सरपंच राधे थवाईत,मंदिर के प्रथम पुजारी पवन कुमार चतुर्वेदी,टीकम थवाईत,दीपक थवाईत (लालू) टिल्लू देवांगन कृष्ण प्रजापति पुरषोत्तम राठौर दिलीप देवांगन ने मत्था टेका।