Uncategorized

राजेश्री महन्त जी ने कराया दर्शन लोकायुक्त को भगवान शिवरीनारायण का

महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने छत्तीसगढ़ शासन के लोकायुक्त श्री टी पी शर्मा जी को उनके सहयोगियों सहित भगवान शिवरीनारायण का दर्शन कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकायुक्त भगवान शिवरीनारायण के दर्शन के लिए शिवरीनारायण पहुंचे थे। उन्होंने भगवान शिवरीनारायण का विधिवत दर्शन -पूजन कर आरती किया एवं भगवान का चरणामृत प्राप्त कर अपना जीवन धन्य बनाया। बड़े मंदिर के पुजारी हरीश तिवारी जी ने रोहिणी कुण्ड का दर्शन कराया। राजेश्री महन्त जी ने उन्हें शिवरीनारायण के ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया उनके साथ दर्शन -पूजन के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा भी सपरिवार उपस्थित थे। श्री अशोक तिवारी ने अपनी धर्मपत्नी सहित दीक्षा ग्रहण की। इस अवसर पर विशेष रूप से अनिल शर्मा,एस के तिवारी, अशोक तिवारी, शुक्ला जी, महेश चन्द्र गुप्ता,रेखेन्द्र तिवारी,मनिष गुप्ता, अग्रवाल जी, सुखराम दास जी, त्यागी जी महाराज, निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button