निर्माणाधीन रथ का किया अवलोकन राजेश्री महन्त जी ने

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारी पुरानी बस्ती रायपुर में जोरों के साथ चल रही है। इसका अवलोकन करने के लिए महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज दिनांक 21 जून को शाम 6:30 बजे उपस्थित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री जगन्नाथ मंदिर पुरानी बस्ती टुरी हटरी रायपुर में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए रथ निर्माण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, इसका अवलोकन करने के लिए महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त जी महाराज उपस्थित हुए। उन्होंने इसमें सुधार कार्य के लिए निर्माण कार्य में लगे हुए लोगों को आवश्यक निर्देश दिया तथा ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों से विचार विमर्श किया। इस अवसर पर विशेष रूप से ट्रस्ट कमेटी के सदस्य विजय पाली, राजेश अग्रवाल, मंगल विनोद अग्रवाल, कान्हा उपाध्याय, मुख्तियार रामछबि दास, सुरेश शर्मा, पुजारी तिलक दास, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।