बालसमुंद पलारी नगर की जीवनदायनी है -राजेश्री महन्त जी

पलारी नगर में बालसमुंद महारानी की महा आरती आयोजित की गई
श्रावण मास के तृतीया सोमवार को पलारी नगर में स्थित बालसमुंद महारानी की महा आरती नगर वासियों के द्वारा की गई। इसमें नगर वासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अभ्यागत राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज के कर कमलों से दीप प्रज्वलन के द्वारा हुआ, अतिथि सत्कार के पश्चात मुख्य अतिथि राजेश्री महन्त जी महाराज ने उपस्थित जन समूह को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि- बालसमुंद पलारी नगर की जीवनदायनी है। यह इस नगर की पहचान भी है। इसके प्रति न केवल नगर वासियों की अपितु इस अंचल के निवासियों की आस्था है। आप लोगों ने यहां महा आरती का आयोजन करके इनके प्रति कृतज्ञापित किया है, आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं। लोगों ने श्री सिद्धेश्वर महादेव की भी आरती और स्तुति गान की। इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित नागरिक हितेंद्र ठाकुर, मनीष चंद्राकर, भूषण ठेठवार ,रज्जाक खान, रोहित साहू, संतोष देवांगन, नीलू चंदन साहू ,उमाशंकर मिश्रा, इंद्र कुमार वर्मा, सुमित तिवारी, लाला वर्मा, रामखिलावन वर्मा, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन तथा श्रद्धालु नर -नारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन गोपी साहू ने किया, श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।