Uncategorized

श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए राजेश्री महन्त जी

छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज शिवरीनारायण में यादव परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए यहां उन्होंने व्यास पीठ पर विराजित आचार्य नवीन शर्मा जी का शाल, श्रीफल भेंट करके सम्मान किया। आचार्य जी ने भी व्यास पीठ की आसंदी से महाराज जी का पुष्पमाला, श्रीफल से सम्मान करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अपने आशीर्वचन संदेश में राजेश्री महन्त जी महाराज ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि- हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि भगवान शिवरीनारायण के क्षेत्र तथा माता शबरी की कर्म भूमि में शरीर धारण करने का हम सभी को अवसर प्राप्त हुआ है‌ यादव परिवार के द्वारा जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह यज्ञ आयोजित है वह पूरा हो यही भगवान शिवरीनारायण से प्रार्थना है। आचार्य जी बहुत ही सरल एवं सहज शब्दों में हम सभी को श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का रसपान करा रहे हैं जहां कहीं भी आपकी कथा होती है वहां किसी न किसी माध्यम से उपस्थित होने का सौभाग्य हमें मिलता है। आचार्य शर्मा जी ने इस अवसर पर कहा कि- संतों का प्रत्येक क्षण बहुमूल्य होता है पूज्य महन्त जी महाराज ने हम सबको दर्शन लाभ प्रदान किया है हम उनके आभारी हैं। इस अवसर पर विशेष रूप से भागवताचार्य योगेश शर्मा, कार्यक्रम के आयोजक रघुनाथ यादव, रंगनाथ यादव, जांजगीर से अधिवक्ता श्रीमती यदु, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button