भारी वाहन प्रतिबंध हेतु हाऊसिंग बोर्ड वासियों द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत

जांजगीर चांपा। हसदेव विहार, हाउसिंग बोर्ड के कॉलोनी वासी एकजुट होकर विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल जी से साक्षात मिलकर समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किये |
ज्ञापन अनुसार हसदेव विहार हाउसिंग बोर्ड के रहवासियों द्वारा समस्या से संज्ञान कराते हुए कहा गया कि कलेक्ट्रेट मोड़ से लेकर जिला परिवहन कार्यालय मोड तक भारी वाहन जैसे ट्रैक्टर, ट्रक, हाईवा इत्यादि चलने से आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती है,जिससे उस मार्ग में आने जाने वाले लोगों तथा हाउसिंग बोर्ड वासियों को जान माल को खतरा बना रहता है |इन वाहनों की वजह से कई जघन्य दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है |
इस मार्ग में विभिन्न रहवासी कालोनियां बसी हुई है, प्रतिदिन, सुबह – शाम बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाएं टहलते रहते हैं |भारी वाहन चालक अत्यंत तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हैं, जिससे किसी अन्य बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती हैं | इन वाहनों के प्रतिबंध, तथा अन्य मार्ग में व्यवस्थापन हेतु समस्त कॉलोनी वासियों द्वारा एकजुट होकर, पुलिस अधीक्षक से साक्षात मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराते हुए , समस्या समाधान हेतु निवेदन किया गया | अधिकारी महोदय द्वारा यह भरोसा दिलाया गया कि समस्या का निराकरण हेतु जल्द ही कार्यवाही की जाएगी |
कालोनी वासियों मे मुख्य रूप से श्री निलेश तिवारी जी, श्री सजीव नामदेव, श्रीमती विद्या राठौर, श्रीमती सरिता साव, श्री गणेश राम सूर्यवंशी, श्री सीताराम राठौर, श्री धनेश्वर राठौर की अगुवाई में कार्य सम्पादित किया गया |