Uncategorized

बेमेतरा एवं कवर्धा जिले के श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए राजेश्री महन्त जी

महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज जिला बेमेतरा एवं कबीरधाम में अलग-अलग स्थानों पर  आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त जी महाराज दोपहर 1:00 बजे श्री दूधाधारी मठ से रवाना होकर अपराह्न साढे तीन बजे बेमेतरा जिला मुख्यालय के गंज पारा में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए।

यहां सुप्रसिद्ध भागवताचार्य एवं मानस मर्मज्ञ श्री प्रमोद शास्त्री जी एवं झम्मन शास्त्री जी ने उनका बहुत ही आत्मियता पूर्वक स्वागत किया। कथा श्रवण करने के पश्चात राजेश्री महन्त जी महाराज जिला कबीरधाम के मानिकचौरी नामक गांव में पूर्व विधायक डॉक्टर सियाराम साहू जी के यहां आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए दोनों ही स्थानों पर उन्होंने  व्यास पीठ पर आसीन आचार्य जी का अभिनंदन किया। आचार्य जी ने भी व्यास पीठ से महाराज जी का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

यहां उन्होंने लोगों को अपना आशीर्वचन प्रदान किया और कहा कि -भगवान की जब असीम कृपा होती है तब इस तरह के आध्यात्मिक कार्य आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त होता है, डॉक्टर सियाराम साहू जी आध्यात्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन्होंने अपने पूर्वजों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए यह भक्तिमय आयोजन किया है मुझे भी माघ महीने में इस आयोजन में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मानिकचौरी के कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री लखनलाल साहू, सच्चिदानंद उपासने जी, जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button