क्षण भंगुर जीवन की कलियां कल प्रात् को जाने खिली न खिली -राजेश्री महन्त जी

छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज जिला बिलासपुर के बिल्हा विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम मंगला, मटियारी धाम में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित हुए। यहां पहुंचने पर आयोजन समिति के द्वारा भजन कीर्तन के साथ उनका बहुत ही आत्मीयता पूर्वक स्वागत किया गया। राजेश्री महन्त जी महाराज ने व्यास पीठ पर विराजित आचार्य जी का स्वागत शाल, श्रीफल से किया ।आचार्य जी ने भी पुष्पमाला भेंट करके अभिवादन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अपना आशीर्वचन प्रस्तुत करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि -यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि शिवनाथ और अरपा नदी के संगम तट पर स्थित पवित्र मटियारी धाम में भगवान की कथा को सुनने का अवसर हम सभी को मिला है। जीवन क्षणभंगुर है, अगले पल क्या होगा यह कोई नहीं बता सकता।- क्षणभंगुर जीवन की कलियां, कल प्रात् को जाने खिली न खिली। हम एक बार अपने मुख से राम कह रहे हैं, दोबारा कह पाएंगे या नहीं यह भी सुनिश्चित नहीं है। इसलिए हमें अपने जीवन के प्रत्येक क्षण में हरि के नाम का सुमिरन करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष रूप में मैंने केवल तीन वर्ष सेवा किया है लेकिन गौ माता की सेवा करने का सौभाग्य मुझे बचपन से ही प्राप्त हुआ है। भगवान शिवरीनारायण और श्री दूधाधारी मठ की सेवा में आने के साथ ही यहां परंपरागत रूप से संचालित गौशालाओं में भी हमने पूरी निष्ठा से गौ माता की सेवा की है। आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएओं के साथ बधाई,आप लोगों ने बहुत बड़े यज्ञ का आयोजन यहां संगम तट पर किया है। श्रोताओं को प्रयागराज से पधारे हुए आचार्य रामकृष्ण दास जी महाराज ने भी संबोधित किया और कहा कि- पुण्य पुंज बिनु मिलहिं न संता अर्थात जब तक जीवन में पुण्य का संचय नहीं होगा, संत महात्माओं का दर्शन प्राप्त नहीं हो सकता। ब्यास पीठ पर विराजित बाल विदुषी दीदी राजेश्वरी शास्त्री जी ने कहा कि साधुनाम् दर्शनं पुण्यं अर्थात संत महात्माओं के दर्शन मात्र से ही हमें अपने जीवन में पुण्य की प्राप्ति हो जाती है। इस अवसर पर विशेष रूप से रेखेन्द्र तिवारी, गुलाब सिंह पटेल, श्याम सुंदर तिवारी, लाला भाई पटेल, राधेश्याम पटेल, हीरामन पटेल, शिवचरण पटेल, सुरेश पटेल, उमेंद्र पटेल, नंदलाल पटेल, श्रीमती प्रेमलता दुबे, अमृतलाल दुबे, निखादराज, अंजोर सिंह पटेल, मोनिका जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास, वैष्णव हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।