Uncategorized

राजिम जयंती समारोह का हुआ आयोजन

जांजगीर___परिक्षेत्र साहू संघ जांजगीर द्वारा भक्त माता कर्मा सामुदायिक भवन जांजगीर में राजिम जयंती समारोह का आयोजन संजय साहू जिला उपाध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य, जे.सी.साहु परिक्षेत्र अध्यक्ष की अध्यक्षता,रामरतन साहू केंद्र उपाध्यक्ष,रामकुमार साहू जिला सयोजक विधि प्रकोष्ठ,रामखिलावन साहू के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ ।

कार्यक्रम का संचालन बोधीराम साहू जिला सयोजक साहित्य प्रकोष्ठ ने किया।स्वागत गीत श्रीमति चमेली साहू ने प्रस्तुत किया ।स्वागत उद्बोधन केंद्र कोषाध्यक्ष व कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष केशव साहू ने किया।मनचस्थ अतिथियों ने राजिम माता के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए राजिम में उनके मंदिर व तीन नदियों के संगम की जानकारी व राजिम माता के किए कार्यों से प्रेरणा लेने की बात व्यक्त किए।अतिथियों का आभार  करते हुए  श्रीमति चमेली साहू ने आगामी 22जनवरी को राम लला के स्थापना उत्सव  स्वागत को यादगार बनाने सभी घरों में दीपक जलाने  व दीप यज्ञ का आयोजन करने का आह्वान किया।
   इस दौरान सुशील साहू जिला उपाध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ,रोहणी साहू,जागेश्वर साहू,नेहरू साहू,श्रीमति चंद्रिका साहू,श्रीमति कमला साहू,श्रीमति अमरीका साहू,ऋषि कांत साहू,आकाश साहू, प्रेकक्षा साहू,खुशी साहू,झरोखा साहू सहित अधिसंख्य समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button