मनका दाई पब्लिक ट्रस्ट में पहली बार राम कथा महोत्सव:

अत्य अधिक ज्योति कलशों से रोशन होगा मंदिर प्रांगण
जांजगीर।मां मनका दाई पब्लिक ट्रस्ट ने पहली बार राम कथा का आयोजन करते हुए भक्तों के लिए एक अनूठा महोत्सव लेकर आई है। पब्लिक ट्रस्ट के अध्यक्ष राधे थवाईत ने बताया कि इस राम कथा महोत्सव में श्रद्धालु अपने भाव के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हैं। मंदिर प्रांगण में राम कथा की तैयारियां जोरों पर हैं और आयोजन की रूपरेखा दिन-रात सुनियोजित ढंग से तैयार की जा रही है।
ट्रस्ट के प्रथम पुजारी पवन चतुर्वेदी ने कहा कि इस बार और अत्य अधिक ज्योति कलश जलाने की उम्मीद जताई जा रही है। मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ प्रतिदिन ज्योति कलश जलवाने के लिए उमड़ रही है, जिससे माहौल में दिव्य उजाला और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है।
पब्लिक ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष दीपक थवाईत ने यह भी बताया कि जवारा घृत और तेल से सुसज्जित ज्योति कलश के साथ नवरात्रि के महापर्व का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें श्रद्धा और भाव के साथ भक्त मां मनका दाई परिसर में जुड़ने के लिए आतुर हैं।
इस आयोजन से न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि भक्तों में सामूहिक एकता और आध्यात्मिक जागरूकता भी प्रबल होगी।