Uncategorized

प्रदेश के कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु अनुरोध पत्र

जांजगीरचाम्पा।छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा जांजगीर-चाम्पा द्वारा केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार, प्रांतीय अध्यक्ष जी.आर. चंद्रा के निर्देश पर पूरे छत्तीसगढ़ के जिलों में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन के मुख्य मांगों में केंद्र के समान देय तिथी से मंहगाई भत्ता, अर्जित अवकाश का नगदी करण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन करना पिंगुवा कमेटी को रिपोर्ट प्राप्त कर लिपिक, शिक्षक एवम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करना, अनियमित, दैनिक वेतन भोगी ,एवम कार्यभारित कर्मचारियों का तत्काल नियमितिकरण करना,अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त लिपिको के लिए दक्षता परीक्षा 6 माह में कराने संबंधी आदेश, कर्मचारी समस्यायों के निराकरण के लिए निर्धारित अवधि में परामर्श दाती समिति की बैठक आयोजित करना, सभी संघों को अविभाजित मध्यप्रदेश की भांति स्थायी मान्यता देना शामिल हैं।
जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह परिहार छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिला शाखा जांजगीर चांपा के नेतृत्व में कलेक्टर जांजगीर को ज्ञापन सौंपा गया।  श्री रामकिशोर शुक्ला, जिला संरक्षक, जिला सचिव के.के. थवाईत, मनहरण थवाईत, यू.एस. राठिया, आर.के. थवाईत, आर.बी. तिवारी, महेश राठौर, सुरेंद्र राठौर, के.के. राठौर, जे.पी. बघेल, सूर्यपाल सिंह, मुरारी  थवाईत,  अशोक राठौर, ओम प्रकाश जायसवाल, असीम थवाईत, आदित्य पाठक, सी.बी. बंजारे, दिनेश राठौर, अजय थवाईत, इन्द्रकुमार देवांगन, सुखसागर श्याम, पंकज राठौर, ए.एल. मसीह, महेन्द्र सिंह कंवर, उदय उरांव, राजाराम आयाम आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button