Uncategorized
खोखरा आदर्श नगर में सैनिक हार्डवेयर दुकान का शुभारंभ

जांजगीर-चांपा। खोखरा में राजेंद्र कुमार पांडे जो कि पूर्व में सेना में 17 वर्ष सेवा देने के पश्चात रिटायरमेंट मिलने पर खोखरा एवं क्षेत्र वासियों को सुविधा देने के लिए उन्होंने सैनिक हार्डवेयर के रूप में दुकान खोला है यहां छड़, सीमेंट, पाइप, सेनेटरी सामान, पेंट, पुट्टी के थोक एवं चिल्हर सामग्री 24 घंटा उपलब्ध है।