Uncategorized
सत्यप्रकाश बने बोईदा संकुल के शैक्षिक समन्वयक

विकासखंड पाली के अंतर्गत संकुल केंद्र बोईदा के पूर्व शैक्षिक समन्वयक होरी लाल पाटिले के स्थान पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोईदा में कार्यरत सत्य प्रकाश खांडेकर को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पाली के द्वारा संकुल केंद्र बोईदा के शैक्षिक समन्वयक नियुक्त किया गया है। ताकि संकुल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके। सत्य प्रकाश खांडेकर के शैक्षिक समन्वयक बनने पर संकुल के सभी शिक्षकों में खुशी का माहौल है।सत्य प्रकाश खांडेकर के शैक्षणिक अनुभव, व्यवहारिक एवं सरल स्वभाव होने के कारण संकुल स्तरीय शैक्षणिक गतिविधि व कार्य करने में शिक्षकों को आसान होगा। शिक्षकों को अब कोई परेशानी नहीं होगी।