गाय माता की सेवा भगवान कृष्ण की अराधना है

जांजगीर।उक्त बाते कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कामधेनु गौशाला ग्राम पचेड़ा पहुँचे भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय ने कही। कामधेनु गौशाला द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भजन-किर्तन और गायों के लिए गुड़, केला कि विशेष व्यवस्था रखी गयी थी। इस अवसर पर इंजीनियर पाण्डेय द्वारा गायों की पूजा अर्चना कर उन्हें गुड़ और केला खिलाया गया। इंजीनियर पाण्डेय ने कहा कामधेनु गौशाला के द्वारा गायों की सेवा अनुकरणीय कार्य है जहाॅ लगभग 250 गायों की सेवा की जाती है। उन्होंने सभी से ऐसे गौशालाओं को अनुदान या सहयोग राशि प्रदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कामधेनु गौशाला के संचालक गुलाब कौशिक, अधि. प्रभाकर तिवारी, राकेश भाई लला सिंह, राकेश कहरा, तोमन सिंह, विनोद कश्यप, तुलसी कश्यप, शिवकुमार सिंह, कमल कौशिक, नानकचंद कश्यप, बद्रीप्रसाद कश्यप, हरिद्वार कश्यप, ललित कश्यप, कमल कश्यप, दौरी कश्यप, लक्ष्मण कश्यप, दल्ला कश्यप, उमेश कश्यप सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।