शिकसा कैलेंडर व मैं शिक्षक हूॅ पुस्तक का हुआ विमोचन

जांजगीर।शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के वार्षिक कैलेंडर व मैं शिक्षक हूं पुस्तक का विमोचन
संस्थापक व संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन के संयोजकत्व में अल्का बाघमार महापौर नगर निगम दुर्ग के कर कमलों से हुआ।वार्षिक कैलेंडर में सामान्य अवकाश,ऐच्छिक अवकाश की जानकारी संकलित है वहीं शिक्षकों द्वारा रचित संकलन मै शिक्षक हूं पुस्तक के प्रधान संपादक डॉ. शिवनारायण देवांगन आस , संपादक डॉ. बोधी राम साहू व संपादक मंडल के सदस्य कौशलेंद्र पटेल,विजय कुमार प्रधान,श्रीमति प्रीति रानी तिवारी,राजीव लोचन कश्यप,रूपाली पैकरा,देवकुमार बिरको,गया राम,श्रीमति रेखा ,प्रीति चंद्र के संपादकीय में बेहतर रूप दिया गया है,जो शिक्षकों के लिए विशेष उपयोगी है।विमोचन के दौरान शि कसा के संयोजक डॉ . शिवनारायण देवांगन आस, प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल,प्रदेश महासचिव डॉ.बोधी राम साहू,सलाहकार प्रमोद आदित्य,प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम कंवर,परसराम साहू,राघवेंद्र राठौर,संध्या पाठक,रामलाल कोसले,श्रीमति संयोगिता रात्रे’ सहित अधिसंख्य उपस्थित रहे।