खोखरा में भव्य कलश यात्रा

जांजगीर-खोखरा।मां मनकादाई पब्लिक ट्रस्ट खोखरा में चैत्र नवरात्रि 2024 नवरात्रि पर्व में भब्य कलश यात्रा के साथ जुलूस निकाली गई इस महोत्सव में क्षेत्र के भक्तजन श्रद्धालुजन चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया बाहर से आए हुए कीर्तन मंडली अपने कीर्तन सुना कर भक्तों को मुग्ध कर दिया।
जिला जांजगीर से लगे ग्राम खोखरा में तालाब किनारे मनकादाई का दिव्य मंदिर है जहां मां अपनी मोहिनी रूप शेर की सवारी लिए सभी भक्तों पर अपनी ममता किरपा बरसा रही है यह सांचा दरबार है यहां सभी की मन्नत पूरी होती है मां सभी की मनोकामना पूर्ण करती है ग्रामवासी,क्षेत्रवासी एवं दूर-दूर से आए दर्शनार्थी अपनी अभिलाषा पूर्ण प्राप्त कर जाते हैं बताया जाता है कि मां मनका दाई पहले मिट्टी के रूप में विराजित थी ग्राम वासियों को जब पता चला तो जयपुर से संगमरमर मे तैयारकर मूर्ति स्थापित किया मां की महिमा का वर्णन कौन कर सकता है पर इतना तो जरूर है कि जो भी दरबार में माथा टेका है कुछ न कुछ लेकर गया है अब तो ट्रस्ट बन गया है एवं राधे थवाईत की अध्यक्षता में बहुत सुंदर संचालन हो रहा है।