शिकसा द्वारा रामलला स्थापना वर्ष गांठ पर हुआ आयोजन

(शिकसा निरंतर संस्कार व परंपरा को बनाये रखने को प्रयासरत : शिवनारायण देवांगन)
जांजगीर।शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर “रघुपति राघव राजा राम” कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन, कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थिति व टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली सक्ती व सलाहकार शिकसा के अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना अनामिका चक्रवर्ती “सुनीति” राजगीत हेमराज निषाद ने प्रस्तुत कर किया।
सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने कार्यक्रम पर अपना विचार प्रगट करते हुए कहा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा होने पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जिससे हमें अपने संस्कार व परम्परा बना रहता है।
तदपश्चात प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने कहा कि शिकसा ही एक ऐसा मंच है जहा हर परम्परा व तीज -त्यौहार को मिलकर मनाने का अवसर संयोजक आस द्वारा प्रदान किया जा रहा है। महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू ने कहा वर्षों की प्रतिक्षा के बाद रामलला का भव्य,दिव्य स्थापना हुआ जिसका आज वर्षगांठ मना रहे है हमारे शिकसा में संयोजक के नेतृत्व में उत्सव मनाया जा रहा है।संगठन मंत्री राधेश्याम कंवर व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने भी कार्यक्रम के आयोजन पर अपना अपना विचार प्रगट किया।
अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी”हसमुख” ने कहा कि शिकसा जिस तरह निरंतर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है ये प्रशंसनीय है जिससे हमारे शिक्षक व छात्र वर्ग लाभ उठा रहे है अंत में गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में श्यामलाल कोर्राम प्र प्राचार्य , रेखा पात्रे , कल्पना देवांगन , नैना साहनी , विंध्यवासिनी पांडे , चन्द्रकला शर्मा प्रधान पाठक, शशिकला पाण्डेय , रामकुमार पटेल , मुकेश कुमार शिक्षक, हर नारायण साहू , डॉ.संध्या केशरवानी व्याख्याता , डॉ.ज्योति किरण चन्द्राकर व्याख्याता , लक्ष्मी नारायण क्षत्री व्याख्याता , किरण शर्मा व्याख्याता, तारा बन्छोर प्रधान पाठक , डॉ.शालिनी श्रीवास्तव, मोहित कुमार शर्मा , मदन लाल तोमर व्याख्याता , गुंजन वार्ष्णेय , चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता , लीलेश कुमार राजेश व्याख्याता , पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता , ओ.पी.कौशिक रतनपुरिहा , सावित्री शराफ , संजय सिंह राजपूत व्याख्याता, दुर्गा पाठक जोशी , शिवकुमार अंगारे से.नि. शिक्षक ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन हरमन कुमार बघेल व्याख्याता व शशिकला पाण्डेय तथा आभार प्रर्दशन डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” संयोजक शिकसा ने किया।