Uncategorized

शिक्षक संघर्ष मोर्चा  ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर।शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने  शिक्षको से जुड़ी जिले की समस्याओं को लेकर  अपर कलेक्टर एस पी वैद्य  को ज्ञापन सौंपा।सर्वप्रथम हरियाली के प्रतीक पौधा देकर  अधिकारी का स्वागत किए।तथा पौधा को कलेक्ट्रेट परिसर में लगाने का आग्रह करते हुए उसके देखभाल का भी जिम्मा शिक्षक मोर्चा ने लिया।तत्पश्चात मांगों  को रखते हुए बताए कि जिले के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की समस्या के निदान हेतु  पूर्व में शिक्षक संगठनों एवम्   अधिकारियों की परामर्शदात्री समिति बनाकर प्रत्येक तीन माह में बैठक आयोजित किया जाता था जिसे शिक्षक  संवर्ग के अनेक समस्याओं का निदान किया जाता था।लेकिन विगत कुछ माह से  यह बंद है अतः परामर्श दात्री समिति का गठन कर बैठक बुलाने  हेतु आदेशित की जावे । जिले के अधिकांश हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्राचार्य के पद रिक्त हैं जिससे इन स्कूलों में प्रभारी प्राचार्य का प्रशासनिक नियंत्रण सही ढंग से नहीं हो पाता साथ ही उन्हें अपने विषय की पढ़ाई के साथ अन्य कार्य भी संचालित करना होता है इसी प्रकार हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों में अन्य विषयो  के व्याख्याता के पद रिक्त हैं जिससे जिले का परीक्षा परिणाम प्रभावित होता है।  अतः उत्कृष्ट जांजगीर को सफल बनाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी से पद रिक्तता की जानकारी लेकर शीघ्र भर्ती /पदोन्नति हेतु शिक्षा सचिव को प्रस्ताव भेजी जावे।शिक्षक एलबी संवर्ग का अप्रैल 2022 पुरानी पेंशन की योजना के अनुसार पीएफ राशि की कटौती की जा रही है लेकिन इसके लिए पासबुक का संधारण नहीं किया जा रहा है अतः सभी डीडीओ को पासबुक संधारण हेतु आदेशित किया जावे । चुनाव कार्यक्रम एवं शासन के कई योजना संचालित होने के कारण इस वर्ष गर्मी में शिक्षक संवर्ग अपने मुख्यालय में उपस्थित थे जिसके  कारण से छुट्टी का उपयोग नहीं कर पाए हैं अतः उन्हें नियम के अनुसार अर्जित अवकाश स्वीकृत की जावे। शिक्षक एल बी संवर्ग के मृत्यु के पश्चात परिजनों को स्वत्वो का भुगतान समय सीमा पर नहीं मिल पाता है जिससे उन्हें अनावश्यक रूप से पीड़ा झेलनी पड़ रही है  जिससेअभी तक हमारे जिले में एक भी एलबी संवर्ग के परिजनों का पेंशन प्रकरण का समाधान नहीं हो पाया है। अतः ऐसी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने संबंधित डी . डी. ओ. को आदेश किया जावे। संगठन ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन के उत्कृष्ट जांजगीर योजना को सफल बनाने संगठन हर कदम पर साथ देने का विश्वास दिलाते हैं और प्रत्येक कार्य में अपनी सकारात्मक भूमिका हेतु सहर्ष तैयार है।प्रतिनिधि मंडल में एसोसियेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी,जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला,सयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास सिंह,एसोसियेशन जिला सचिव बोधी राम साहू,शालेय शिक्षक संघ जिला सचिव योगेंद्र शुक्ला,शरद राठौर,विजय प्रधान,संजय दुबे,संतोष तिवारी,नरेंद्र राठौर,संजय राठौर सहित पदाधिकारी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button