Uncategorized
बोधीराम साहू हुए सम्मानित

जांजगीर… कमरीद में सेवा प्रदान करने वाले गुरुजनों का सम्मान समारोह गुरुवंदना का आयोजन विद्यार्थियों ने किया ।एक नई पहल आयोजित करते हुए गुरुओ का सम्मान भव्य समारोह में किया गया ।
जिसमे बोधीराम साहू को स्मृति चिन्ह,साल,श्रीफल से आयोजक टीम विद्यार्थियों ने सम्मान किया।कार्यक्रम में इंजीनियर सुनील कश्यप,बुधराम कश्यप सरपंच,देवकुमार यादव जनपद सदस्य,श्रीमति अनिता सपन मीरी व पुष्पेंद्र कौशिक,बद्रीविशाल कश्यप, ऋतंभरा कश्यप,रामधन कौशिक सहित आयोजक टीम ने गुरूवंदना कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान गुरूओ के नाम रखा।