Uncategorized

महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति ने किया दर्शन

महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति ने श्री दूधाधारी मठ रायपुर पहुंचकर भगवान का दर्शन पूजन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलपति विजय कुमार मेनन जी ने 31 जनवरी 2025 को सुबह 9:00 बजे श्री दूधाधारी मठ पहुंचकर दर्शन लाभ प्राप्त किया। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने उन्हें स्थान के ऐतिहासिक महत्व के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा मठ मंदिर प्रशासन के द्वारा शिक्षा के प्रचार प्रसार के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया एवं शिवरीनारायण सहित अन्य स्थानों पर मठ मंदिर के द्वारा नर्सरी क्लास से लेकर महाविद्यालयिन शिक्षा के विकास के संदर्भ में उठाए गए कदम की जानकारी दी जिन्हें सुनकर कुलपति जी अभिभूत हुए। राजेश्री महन्त जी ने शाल, श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और समय निकालकर भगवान शिवरीनारायण के दर्शन के लिए भी पधारने का आग्रह किया जिसे उन्होंने ससम्मान स्वीकार करते हुए कहा कि अवश्य आऊंगा और भगवान का दर्शन करूंगा । इस अवसर पर विशेष रूप से प्रोफेसर राघवेंद्र पांडे, मुख्तियार सुखराम दास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, रामप्रिय दास जी, हर्ष दुबे सहित अन्य गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button