हायर सेकेंडरी स्कूल चोरिया में प्रवेश उत्सव मनाया गया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोरिया के व्याख्याता श्री अमृत लाल साहू ने बताया कि बहुत ही उत्साह और खुशनुमा माहौल में विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पंकज अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नारायण प्रसाद सूर्यवंशी थे। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पुस्तक भी वितरित किया गया।अपने उद्बोधन में श्री अग्रवाल ने कहा कि किसी भी बच्चे का व्यक्तित्व निखारने और उसका भविष्य संवारने में स्कूल की सर्वाधिक भूमिका होती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय कहा कि विद्यालय के अनुशासित वातावरण में बालक शिक्षा के साथ-साथ सहयोग, सहानुभूति ,उत्तरदायित्व जैसे महान मूल्यों को अपनाकर अच्छे नागरिक बनकर देश के विकास में अपना सहयोग देते हैं प्राचार्य श्री कंवल सिंह राठिया ने कहा कि विद्यालय भविष्य गढ़ने का एक पावन स्थल है। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता श्री अमृतलाल साहू ने किया ।कार्यक्रम में श्री फिरत सिंह कंवर, श्री भास्कर यादव ,श्री लक्ष्मी नारायण सोनी, श्री जे एन राज श्री पी पी देवांगन, श्री बी के गढ़ेवाल, श्री हेमंत खटकर, श्रीमती ज्योति बिंझवार , श्री ताकेश्वर वैष्णव, श्री नीलमणि देवांगन , श्री दिग्विजय पटेल, श्री टीमन लाल चंद्रा , श्री पी एस कंवर, श्री नोहर लाल रत्नाकर ,श्री ब्रम्हेश्वर लाठिया, श्रीमती तुलसी देवांगन , श्री प्रकाश राज श्री शिवशंकर श्रीवास सहित पालक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।