51 नारी शक्ति द्वारा सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन

जांजगीर।नैला में अजय अग्रवाल, लक्ष्मी देवी अग्रवाल,हनुमान प्रसाद अग्रवाल के निवास में हनुमत की कृपा बनाए रखने के लिए सबके अंदर ओज तेज शक्ति प्रदान करने वाला विशेष रूप से 51 नारी शक्ति द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।जिसमें श्री हरि महिला मानस मंडली जांजगीर को आमंत्रित किया गया था। जिसमें श्री हरि महिला मंडली के अध्यक्ष श्रीमति चमेली साहू की टीम श्रीमति ममता यादव के संयोजकत्व में पूरे 51महिला की टीम ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ व हनुमत भजन कर कार्यक्रम स्थल को भक्ति मय वातावरण से ओतप्रोत कर दिए। सभी नारी शक्ति एक ड्रेस कोड गुलाबी साड़ी में आकर्षक नजर आ रहे थे ।समिति के अध्यक्ष चमेली साहू हारमोनियम पर भजन की अनोखी श्रृंखला पेश करते हुए सभी को भजन में झूमने के लिए मजबूर कर दी ।सुंदरकांड पाठ कर सुख समृद्धि की कामना वीर बजरंगी की कृपा सब पर बनी रहे इस भाव के साथ पाठ किया गया। इस दौरान ममता यादव, लक्ष्मी देवी अग्रवाल, अन्नपूर्णा अग्रवाल,श्रीमति सरोजनी साहू,श्रीमति शारदा साहू,श्रीमति दीपश्री साहू, मनीषा गोपाल,विभा उपाध्याय,अंजली मोदी,
अवनी अग्रवाल,रेखा अग्रवाल,पूजा गुप्ता, आशा दुबे,सुष्मिता यादव,सारिका ,अनसुईया यादव,दिव्या यादव,सहित 51 नारी शक्ति द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया। आयोजन कर्ता द्वारा मानस मंडली के अध्यक्ष श्रीमति चमेली साहू सहित उनके टीम को सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया।