Uncategorized
शपथ ग्रहण समारोह

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के प्रांतीय / जिला शाखा जांजगीर के नव गठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का “शपथ ग्रहण समारोह”
जांजगीर-चांपा।आयोजन मंगलवार को होटल ग्रीन पार्क अकलतरा रोड जांजगीर में प्रात:11 :00 बजे से रखा गया है जिसमें प्रदेश भर से संघ के पेंशनर साथी भाग लेंगे। समारोह में विधायक श्री ब्यास कश्यप जी , पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल जी , श्री अमर सुल्तानिया जी , जन सेवक श्री रवि पाण्डेय जी एवं दिनेश शर्मा जी को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है । संघ के प्रांताध्यक्ष आर के थवाईत एवं जांजगीर जिला शाखा अध्यक्ष संतोष राठौर ने सभी पेंशनर साथियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।