Uncategorized

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री साय से की सौजन्य भेंट मुलाकात

प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन ने मुख्यमंत्री महोदय को चांपा में अपने घर परिवार के हाथों निर्मित कौसेय वस्त्र शाल भेंट किया।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के नव निर्वाचित प्रांतीय पदाधिकारियों ने संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री ओंकार सिंह ठाकुर और प्रांताध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री साय से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने शिक्षक समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए कहा, शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। आपका योगदान विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्राचार्य/पदोन्नति प्रक्रिया प्रगति पर है और शीघ्र ही रिक्त पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही प्राप्त होंगे।इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी ने छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने के लिए अपनी सहमति प्रदान की।
उल्लेखनीय है प्रान्तीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन ने चांपा में अपने घर परिवार के हाथों निर्मित कौसेय वस्त्र शाल भेंट किया।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से भेंट मुलाकात अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व महामंत्री उमेश गोस्वामी, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष हरी शर्मा, प्रांतीय प्रवक्ता रामनारायण मिश्रा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष गयाराम राजवाड़े, प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन, प्रमोद हंसराज, जिला संगठन मंत्री वाय. के. दिलवर, टेकराम सेन, अशोक गुप्ता, संजय भदौरिया, सुनील नायक, टिकेश ठाकुर, निर्मल शार्दूल और विभिन्न जिलों एवं संभागों के पदाधिकारीगण शामिल थे।
उक्ताशय की जानकारी छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन ने दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button