Uncategorized

प्राथमिक शाला कुटरा के शिक्षको ने कराया शाला में कन्या भोजन

आज दिनांक 16/04/24 दिन  मंगलवार नवरात्रि की अष्टमी को जनपद प्राथमिक शाला कुटरा के समस्त शिक्षको ने शाला के बालिकाओं के साथ कन्या भोजन का आयोजन किया। जिसमे बच्चो को पैर धुलाकर महावार लगाकर तिलक करके आरती करके माता के नव रूपो के श्रीगार के सामान देकर आशीर्वाद लिया गया। बच्चो को खीर, पूरी,लड्डू, के साथ फलों का प्रसाद खिलाया गया। छोटी छोटी कन्या रूपी बालिकाओं में मां जगत जननी की छवि देखने को मिली। बच्चो में इस प्रकार के आयोजन के लिए बहुत खुशी दिखाई दी । इस आयोजन में मिडल स्कूल कुटरा के शिक्षक, मध्यान भोजन के रसोइया और स्वीपर भी शामिल हुए। इस आयोजन को सफल बनाने में प्राथमिक शाला से प्रधान पाठक मैडम प्रभावती राठौर, ज्योति तिवारी मैडम लक्ष्मी प्रसाद देवांगन सर,रमेश का मैडम शांताप्रिति शर्मा मैडम,संतोष कुमार जगत सर, उत्तरा सूर्यवंशी मैडम, हरिकृष्ण सोनी सर, राधेलाल नामदेव सर का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button