Uncategorized

तहसीलदार मरावी ने खोखरा मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

जांजगीर।खोखरा मतदान केंद्र भाग संख्या 106,107,108 खोखरा में तहसीलदार राजकुमार मरावी द्वारा सघन निरीक्षण किया गया जिसमें उपस्थित ग्राम के पवन चतुर्वेदी 106 के बीएलओ सुरेश कुमार देवांगन 107 के बी एलओ बिहारी लाल शर्मा 108 के बीएलओ शेषनारायण राठौर स्वास्थ्य विभाग से मितानिन अन्जू थवाईत, निर्मला सूर्यवंशी, उर्मिला सूर्यवंशी, सरस्वती खरे ग्राम पंचायत सचिव गजानन साहू, यशपाल राठौर एवं गांव के गणमान्य नागरिक क्रमबद्ध होकर मतदान के लिए उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button