तिलक सेवा संस्थान के बच्चों साथ तेज प्रताप ने मनाया अपना जन्म दिवस

रेलवे स्टेशन में फल वितरण कर, देवी मंदिरों में टेके मत्था
जांजगीर-चाम्पा।ओबीसी महासभा बिलासपुर संभाग उपाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह (निक्की) राठौर अपना जन्म दिवस ग्राम अफरीद स्थित तिलक सेवा संस्थान के बच्चों के बीच बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाए। इसके पूर्व तेज प्रताप सिंह ने अपने निज निवास सारागांव स्थित देवी मंदिरों में मत्था ठेक क्षेत्र की खुशहालियों के लिए कामना किये। इसके बाद वे चाम्पा की कुल देवी माँ समलेश्वरी दरबार पहुँच पूजा-अर्चना किये। तत्पश्चात श्री राठौर के समर्थकों एवं शुभचिंतकों जन्म दिवस की विशेष तैयारी की गयी थी हैं। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ओबीसी महासभा बिलासपुर संभाग उपाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह राठौर तिलक सेवा संस्थान के बच्चो को (नाश्ता)फल वितरण एवं संस्थान प्रांगण में माँ के नाम एक पौधा रोपण कर आश्रम बच्चों के साथ केक काटे। इसके बाद उनके द्वारा चाम्पा रेलवे स्टेशन में फल वितरण किया गया। वहीं देर शाम अपने निज निवास पहुंच अपने मित्र मंडल सहित समर्थको के साथ केक काटे।इस दौरान महाकाली संगठन के प्रदेशाध्यक्ष, कॉग्रेस ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष लोकेश राठौर, अनुराग सिंह, हिमांशु राठौर, सुजल राठौर, मोंटी सूर्या, नरेश देवांगन, साहिल देवांगन, गजेंद्र यादव, सूर्या प्रताप सिंह, निशु शुभम राठौर, सुनील राठौर, राम सहित आश्रम के छोटे-छोटे बच्चे मौजूद रहे।