स्वामी विवेकानंद उद्यान चांपा में भी प्रभु श्री रामलला की जन्मोत्सव मनाया गया

स्वामी विवेकानंद उद्यान ग्रुप ने सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालो ने भी प्रभु श्रीराम लला का पूजा अर्चना दीपदान कर जन्म दिवस बड़ी उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम शुभारंभ पुरूषोत्तम शर्मा, कृष्णकुमार देवांगन व राजेन्द्र जायसवाल शिक्षक, रूपनारायण यादव व्दारा प्रभु श्री रामलला प्रतिमा पर फुलमाला दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ततपश्चत उद्यान में उपस्थित सभी दीपदान किए उसके पश्चात आरती फिर प्रसाद वितरण किया गया श्री रामलला के कार्यक्रम सफल बनाने में स्वामी विवेकानंद उद्यान ग्रुप के प्रमुख राजेन्द्र जायसवाल,हरि प्रसाद विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार देवांगन, रूपनारायण यादव, बहादुर देवांगन ,शिवराज जायसवाल ताड़ी वाला , रामकिशन देवांगन,लक्ष्मी चन्द देवांगन, बसंत महंत, एस के सिगं,विरेंद्र देवांगन, राजेश देवांगन,गार्डन के सेवक सुनील पटेल जी, श्रीमती कामिनी जायसवाल ,श्रीमती पुष्पा देवांगन श्रीमती शांति देवांगन, श्रीमती द्रौपदी देवांगन, श्रीमती संगीता देवांगन ,मुन्नी देवांगन, गायत्री देवांगन, आशा देवांगन, हेमा देवांगन, शारदा राजपूत , शीतल देवांगन, अनुसुइया देवांगन श्रीमती गौरी देवांगन,चन्द्रा साहू, भानू विश्वकर्मा,पूरन सिहं राजपूत, नरेन्द्र सिंह, अनिल देवांगन, दयाराम थवाईत, कल्लू विश्वकर्मा, शिव हंसराज, संजय महाराज श्रीया फोटो ,विनोद भाई गैस एजेन्सी,धनीराम वाद्यक, फत्ते जी, संतोष, संतोष मानिक पुरी, गोविन्द देवांगन जी, सुरेश देवांगन,ठाकुर देवांगन पूनम राय, जब्बल मैम ,रोहित चन्द्रवंशी, विरेंद्र सिंह यादव,आदि। अंत में राष्ट्रगान प्रति दिन की तरह सभी मिल कर किया गया । रामलला का पूजा अर्पण कर दीप दान कर प्रसाद वितरण किया गया तत पश्चात खुशी गुब्बारे वाले के व्दारा आकाश में छोड़ने के लिए गुब्बारे प्रदान किया गया था जिसे अतिथि पुरुषोत्तम शर्मा जी एवं अतिथियों के व्दारा आकाश में सुख, शांति,समृद्धि के लिए छोड़ा गया। इसमें नारी शक्तियों का विशेष सहयोग रहा। स्वामी विवेकानंद उद्यान में प्रतिदिन 5:30 से 6:00 तक भजन एवं 6:15 पर राष्ट्रगान स्वामी विवेकानंद उद्यान ग्रुप के द्वारा किया जाता है राष्ट्रगान उद्यान के सभी व्यक्तिओ व्दारा सावधान की स्थिति में खड़ा होकर राष्ट्रगान करते हैं राष्टगान प्रतिदिन किया जा रहा है यह अनवरत लगभग 3 वर्ष पूर्ण होने वाला है।कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र जायसवाल राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक जी ने किया एवं स्वामी विवेकानंद उद्यान ग्रुप की ओर से आभार प्रदर्शन भी किया गया।