सक्ती जिले में नवीन स्वीकृत पीएम आवास के कार्यों का भूमि पूजन कर किया गया शुभारम्भ

विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में विधि विधान से किया गया भूमि पूजन
सक्ती।केंद्र सरकार और राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के द्वारा जिले के पंचायत विभाग के परियोजना निदेशक सहित सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को बेहतर कार्य करने के लगातार निर्देश दिये जा रहे है। जिसके तहत विगत दिवस जिले के सभी जनपदों में नवीन स्वीकृत पीएम आवास के कार्यों का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया। जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत जाजंग में कलेक्टर श्रीमती पन्ना सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 36 आवास का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत देवरघटा में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारीयों कर्मचारियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में 10 आवास प्रारम्भ किये गये। तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम सिंघरा में 4 हितग्राहियों का आवास निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने पंचायत विभाग के संबंधित अधिकारीयों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण और तेजी से करने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर जिलापंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, श्री तुकेश्वर गबेल, श्री निर्मल सिन्हा, श्री रामनरेश यादव, तसीलदार श्री विद्या भूषण साव, श्रीमती प्रीति पवार, अभियंता श्री लेख बहादुर सहित सरपंच, सचिव ग्रामवासी और संबंधित हितग्राही उपस्थित थे।