पंडित रामसरकार पांडेय शासकीय उ मा शा कुटरा के बच्चो ने फिर किया जिले का नाम रोशन

हिंदी विषय के शिक्षक की आधुनिक अध्ययन तकनीक का मिला लाभ
बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया इस परीक्षा परिणाम में प्रदेश में दसवीं में 77.78% बच्चों ने सफलता प्राप्त की वही 12वीं कक्षा में यह प्रतिशत 93.44 से अधिक रहा। इस बार के परीक्षा की सबसे बड़ी खास बात यह थी कि जांजगीर जिले में जिला प्रशासन के सहयोग से पीएलसी समूह का गठन किया गया था और इन समूह के द्वारा टेस्ट लिया गया जिससे जिले का परीक्षा परिणाम अच्छा आया। जिले में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा के बच्चों ने इस बार बोर्ड परीक्षा के परिणाम में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बच्चों ने इन सब का श्रेय शिक्षकों प्राचार्य और हिंदी विषय के व्याख्याता एवं राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक श्री अनुराग तिवारी जी को दिया है। विद्यालय में कक्षा 12वीं के छात्र भूपेंद्र कुमार जी का मानना है कि हमने हर विषयों की अच्छी तरीके से तैयारी की थी। श्री अनुराग सर के मार्गदर्शन में हमने अन्य विषयों को जैसा अध्ययन किया था उसके अनुसार हमको परीक्षा परिणाम बेहतर मिला है। कक्षा 12वीं में कला विषय की छात्रा कुमारी चांदनी सतनामी ने बताया कि हमारी जितनी अच्छी पढ़ाई इस विद्यालय में हुई है उतनी अच्छी पढ़ाई जिले में शायद ही कहीं होती होगी। विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में हमने बहुत अच्छे ढंग से सभी विषयों की पढ़ाई की जिसका परिणाम हमें मिला। विद्यालय में कक्षा 12वीं के छात्र प्रवीण कुमार, समीर, जागृति, प्रिया कुर्रे, रूपेश कुमार इन सभी छात्रों में अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव और विद्यालय में राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी, महावीर विजर्सन, श्री अवधेश शर्मा,डी आर थवाइत, उमेश चौबे,मकरम कमलाकर, श्रीमती काजल कहरा, संगीता सिंह, श्री लोकपाल सिंह,कमल किशोर कौशिक, एवं विद्यालय के अन्य शिक्षकों को दिया। इन सभी की सफलता ने यह साबित किया कि विद्यालय में यदि प्राचार्य और अन्य शिक्षकों में आपसी सज्जाद से बना रहे तो विद्यालय की नीव मजबूत होती है साथ ही बच्चे भी सफलता के कदम दर कदम आगे बढ़ते जाते हैं।