Uncategorized
शिवरीनारायण के त्रिवेणी संगम में महानदी और शिवनाथ की धाराएं स्पष्ट अलग-अलग दिखाई दे रही है

शिवरीनारायण स्थित महानदी की त्रिवेणी संगम में प्रयागराज की गंगा- जमुना की धाराओं की तरह ही शिवनाथ एवं महानदी की धाराएं स्पष्ट अलग-अलग रंगों में नजर आ रही है। जहां एक ओर शिवनाथ की धाराएं जमुना जी की तरह गहरे नीले रंग का है वहीं दूसरी ओर महानदी की धारा गंगा जी की तरह भूरे कलर में नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि शिवरीनारायण में महानदी, जोंक नदी एवं शिवनाथ नदी की त्रिवेणी संगम है-साभार निर्मल दास वैष्णव।