Uncategorized

श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया रथ यात्रा का पर्व पुरानी बस्ती रायपुर में

श्री जगन्नाथ मंदिर टुरी हटरी रायपुर में अषाढ़ शुक्ल द्वितीया को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का पावन पर्व बड़े ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। यहां सुबह से ही हवन, पूजन एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम निरंतर संचालित हो रहा था। दोपहर 2:30 बजे भगवान नए रथ में विराजित होकर श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकल पड़े, भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ लगी हुई थी लोग जगन्नाथ स्वामी की जय- जयकार करके भगवान की एक झलक प्राप्त करने के लिए लालायित थे। रथ यात्रा नगर के जिन स्थानों से होकर के गुजरीं लोगों ने परिवार सहित भगवान का दर्शन पूजन कर अपना जीवन धन्य बनाया। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने अपने संदेश में कहा है कि- अषाढ़ शुक्ल द्वितीया को प्रत्येक वर्ष भगवान जगन्नाथ जी का रथ यात्रा का कार्यक्रम आयोजित होता है। श्री जगन्नाथ मंदिर टुरी हटरी रायपुर में यह नगर का सबसे प्राचीन रथ यात्रा महोत्सव है, जो वर्षों से यहां संचालित होते आ रहा है। लोग भगवान के दर्शन प्राप्त करने के लिए यहां परिवार सहित उपस्थित होकर अपना जीवन धन्य बनाते हैं। इस वर्ष भी यह पर्व बहुत ही श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया। लोगों को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की उन्होंने शुभकामनाओं के साथ बधाई दी है। इस अवसर पर श्री अजय तिवारी, दाऊ महेंद्र अग्रवाल, मंगल विनोद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कान्हा उपाध्याय, तोय निधि वैष्णव, विजय पाली, रामकृष्ण पाली, विश्वनाथ त्रिवेदी,मुख्तियार रामछबि दास, उमेश पुरी गोस्वामी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, रामखिलावन तिवारी, हेमचरण पटेल, राम प्रिय दास जी, हर्ष दुबे सहित लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button