Uncategorized

डॉ.बोधीराम साहू ग्लोबल एचीवर्स अवार्ड से सम्मानित

जांजगीर।साहित्यिक एवम् सामाजिक सेवा में समर्पित  पंजीकृत संस्थान गोपाल किरन सेवा संस्था ग्वालियर द्वारा शिमला में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शोध सेमिनार में डा. बोधीराम साहू को हिंदी साहित्य,कला,संस्कृति,शिक्षा, शोध ,समाज सेवा आदि क्षेत्रों में निरंतर योगदान पर महात्मा ज्योतिराव फुले साहित्य शिरोमणि ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मान पत्र,साल,स्मृति चिन्ह,बेज से  सम्मानित किया गया है ।ज्ञात हो की इन्होने साहित्य के क्षेत्र में समाज को  दर्पण दिखाने का काम किया है।इस निमित्त इन्हें  यह सम्मान दिया गया है । इनके अलावा ये राज्य,राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातीनाम संस्थानों से लगभग 248 से भी अधिक सम्मानों से विभूषित  हो  चुके है।इनके सम्मानित होने पर डा. शिवनारायण देवांगन आस ,बसंत चतुर्वेदी,सत्येंद्र सिंह,विजय प्रधान,डा.राघवेंद्र राठौर,दिलीप साहू, जे. सी. साहू,रामरतन साहू,केशव साहू सहित प्रशंसकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button