Uncategorized
आज 5अगस्त 2024 को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ जांजगीर चांपा के द्वारा प्रति वर्ष की भांति शिव भक्ति से प्रेरित होकर कालेश्वर नाथ बाबा पीथमपुर में खीर,पूड़ी प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया

इस पुनीत कार्य में संघ के सर्व श्री आर के थवाईत,महेश राठौर,के सी राठौर
आर के द्विवेदी, सुरेंद्र राठौर,श्रीमती कविता तिवारी, डी एन देवांगन, विश्राम सिंह राठौर,
ओंकार सिंह राठौर श्रीमति बी साहू, विश्वनाथ सिंह बैस,
जी एस उपाध्याय, अमर नाथ राठौर, एम एल कश्यप, एस पी पटेल, डी आर बानी, आर के साहू, राजेश कुमार तिवारी, संतोष राठौर, कोमल पाण्डेय,
सत्यनारायण देवांगन, महारथी राठौर, शिव थवाईत,
वीरेंद्र सिंह राठौर, आर पी शराफ,
मनहरण राठौर, जी आर आदित्य आदि तन मन धन से श्रद्धा पूर्वक शामिल हुए।