कुष्ठ रोग के शुरूआत लक्षण में ही उपचार

जांजगीर दिनांक-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया तथा जिला कुष्ठ अधिकारी डॉॅ. व्ही.के. पैगवार के मार्गदर्शन में जिला जांजगीर-चाम्पवा को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिये तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
05 जून को जिला-विकासखण्ड टीम द्वारा विकासखण्ड पामगढ़ के उप स्वास्थ्य केन्द्र डोंगाकोहरौद, रसौटा, कोसला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बारगांव में क्षेत्र के स्वास्थ्य- मितानिन अमला को क्षेत्र को कुष्ठ मुक्त किये जाने हेतु कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण चमड़ी पर दाग, चकते जिसमें सुन्नपन हो, घाव जो भर न रहे हो, चमड़ी पर तेलिया – तामिया चमक हो, शुरूआती लक्षण का पता चलते ही ऐसे मरीजों को पास के चिकित्सा अधिकारी से सत्यापित कराकर नये मरीज को जांच उपचार से लाभान्वित करने के लिये जानकारी दी गई।
श्री के.के. थवाईत, श्री ए.एल. मसीह, श्री व्ही.बी. साहू, श्री बी.एस. ब्यास, श्री जी.एल. चतुर्वेदानी, श्री एच.पी. कौशिक, श्री खूबचंद सोनंत, श्री राहूल राठौर, श्रीमती सुनीता साहू, श्री डी.पी. सिदार क्षेत्र के आर.एच.ओ., मितानिन, एम.टी. आदि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे।